यस बैंक को संकट से मिलकर बचायेंगे आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कोटक बैंक और एसबीआई

0
1132

वित्तीय संकट में घिरी यस बैंक के ग्राहकों को मंगलवार को बड़ी राहत मिलने के बाद अब बुधवार को एक और बड़ी खबर आई है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने यस बैंक का जो रिस्ट्रक्चर प्लान बनाया है उसमें आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और अन्य संस्थानों को इक्विटी डालने के लिए संपर्क किया गया है. यह प्लान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया तैयार कर रहा है. यस बैंक से ग्राहकों की रकम निकासी पर लगी पाबंदी में ढील देने के लिए बैंक में कम से कम 50,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालयह कदम बैंक के नवनियुक्त प्रशासक प्रशांत कुमार के उस बयान के एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बैंक पर लगी पाबंदी को शनिवार तक हटाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा था कि बैंक अपने ग्राहकों को तमाम सुविधाएं बहाल करने को लेकर काम कर रहा है. स्टेट बैंक को उम्मीद है कि इस कदम के बाद ग्राहकों में यस बैंक में भरोसा बहाल करने में मदद मिलेगी. बैंक के ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे मिल सकेंगे. इस कदम से बैंक की क्रेडिट रेटिंग सुधारने में भी मदद मिल सकती है. इससे पहले यस बैंक ने अपने ग्राहकों को अन्य बैंक के अकाउंट से अपने लोन की ईएमआई तथा क्रेडिट कार्ड के बकाये का भुगतान करने की मंजूरी दे दी थी. यस बैंक ने कहा है कि उसने आईएमपीएस/नेफ्ट के जरिए इनवार्ड पेमेंट को इनेबल कर दिया है और ग्राहक अपने अन्य खातों से लोन की ईएमआई तथा क्रेडिट कार्ड के बकाये का भुगतान कर सकते हैं. यस बैंक के शेयरों में लगातार दूसरे दिन उछाल जारी है. बुधवार को यस बैंक के शेयर में करीब 25 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. बेलआउट प्लान तैयार होने की खबर से यस बैंक के शेयर में तेजी बनी हुई है.ने की कवायद की जा रही है.