युवक की गोली मारकर हत्या रोजी रोटी की चाह में नेपाल से दिल्ली आया

0
1709

दिल्ली 28 दिसंबर ( दीपक दहिया ) राजधानी दिल्ली का मंगोलपुर कला गांव बीती देर रात गोलियों की आवाज से गूंज उठा अज्ञात हमलावर ने गांव की चोपाल के पास युवक की गोली मारकर हत्या कर दी मृतक की पहचान सिंह बहादुर नाम के युवक के रूप में हुई है मृतक सिंह बहादुर अपने साथियो के साथ गांव में किराये के मकान में रहता था और रोजी रोटी की चाह में नेपाल से दिल्ली आया था रोहिणी साऊथ थाना पुलिस ने शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज कर जाँच शुरू कर दी है

सर्द रात को घरो से बहार खड़े लोगो ने जब गांव की चोपाल के पास गोली की आवाज सुनी दो लोगो दंग और हैरान रह गए देखा की गांव में किराए पर रहने वाला सिंह बहादुर लहूलुहान भागता हुआ अपने आपको बचाने की पुकार लगता भाग लेकिन गांव की गली में कुछ दुरी पर निचे गिर गया लोगो ने पुलिस कंट्रोल रुम को वारदात की सुचना दी तो पुलिस भी हैरान और परेशान की मृतक के साथ न तो कोई लूटपाट थी और न ही रंजिस तो फिर हत्या की वजह क्या है इन्ही सवालो के जवाब और कातिल की तलाश के लिए रोहिणी साऊथ थाना पुलिस टीम ने जाँच शुरू की पुलिस चोपाल में लगे इस सीसीटीवी को खंगाल रही है शायद क़त्ल की ये वारदात कैमरे में कैद हो गई हो और कातिल को पुलिस बेनाकब कर सके