युवक की मौत के बाद भीड़ ने किया हंगामा,पांच घंटे तक लगा जाम,

0
1390

 

 

कन्नौज- 30 दिसम्बर (सुरजीत सिंह कुशवाहा ) छिबरामऊ स्थित मुख्य बाजार में प्राइवेट बस की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत पर आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। करीब पांच घंटे तक जाम लगा रहा।रामेश्वर बाथम का लड़का रघुवीर (25) एक टेलर की दुकान पर कारीगर था। बुधवार सुबह वह सड़क के किनारे खड़ा था। इसी बीच तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। बस की टक्कर से रघुवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। रघुवीर की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को दुर्घटनास्थल पर रख रोड जाम कर दी। जाम लगाए लोगों ने हादसे के बाद भागे चालक को गिरफ्तार करने और प्रशासन की तरफ से मुआवजे की मांग की। हंगामे और रोड जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की तो लोग भड़क गए। सूचना पर एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित, क्षेत्राधिकारी बीपी सिंह सोलंकी भी मौके पर पहुंचे। दोनों अफसरों ने पीड़ित के परिजनों से बातचीत कर मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया तो लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।