युवा डॉ0 की छत से गिरकर दर्दनाक मौत।

0
1377

ग्वालियर।२६ नवम्बर[ सीएनआई] डबरा के प्रमुख डॉ0 आरके गुप्ता रेडिया लॉजिस्ट के युवा पुत्र डॉ0 दिव्यांक गुप्ता की छत से नीचे जमींन पर गिरने से मौत हो गई। दिव्यांक मोबाइल पर बालकनी में खड़े होकर बात कर रहा था कि अचानक नीचे आ गिरा, सिर में पत्थर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने डॉ0 आरके गुप्ता को घंटी बजाकर दिव्यांक के गिरने की बात बताई तब घर वालों को पता लगा। दिव्यांक को अस्पताल ले गये, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुंआरे डॉ0 दिव्यांक की सगाई की बातें भी चल रही थीं, उसने यूक्रेन से एमडीएस कर डबरा में दांतों का अस्पताल भव्य खोला था, पुलिस ने पीएम कराकर लाष परिजनों को सौंप दी। भारी भीड़ ने जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल थे, दिव्यांक को अश्रुपूर्ण विदाई दी।exedent