युवा पीढ़ी की बर्बादी को लेकर जिला डिप्टी कमिश्नर के कार्यलय के बाहर रोष प्रदर्शन,

0
1464

लुधियाना 15 अप्रैल ( सी एन आई ) पंजाब में बढ़ रहे नशे के कारण युवा पीढ़ी की बर्बादी को लेकर पावर द सेव हुमनराइट की और से आज जिला डिप्टी कमिश्नर के कार्यलय के बाहर नशे पर पाबन्दी की मांग को लेकर  किया गया इस प्रदर्शन के दौरान एन जी ओ की सयोजक राजवंत कौर व् महासचिव दुपिंदर कौर व् समाज सेविका सुदेश गुप्ता  ने जानकारी देते हुए कहा की सरकार की और से नशे के सौदागरों पर लगाम न लगाने के कारण आज नशे के ब्यापारी हर गली मोहले में शरेआम नशा बेचकर  युवा पीढ़ी की जिन्दगी को बर्बाद कर रहे है आज छोटे छोटे बच्चे ने भी बीड़ी सिगरेट व् तम्बाकू का सेवन करना शुरू कर दिया है जो एक कैंसर का रूप धारण करते हुए उन्हें मोत के मुह में लेकर जा रहा है एन जी ओ की तरफ से आपने कार्यकर्ताओ के साथ राजवंत कौर व् महासचिव दुपिंदर कौर व् समाज सेविका सुदेश गुप्ता ने  जिला डिप्टी कमिश्नर को लिखित में मांग पत्र भी सौंपा गया समाज सेविका सुदेश गुप्ता ने जिला डिप्टी कमिश्नर को निवेदन करते हुए इस समस्या पर जल्द करवाई करने की मांग की जिस पर डिप्टी कमिश्नर ने उन की बात को ध्यान से सुनते हुए जल्द से जल्द इस समस्या पर करवाई करने का भरोसा दिलवाया इस अवसर पर कृष्ण देवी निधि गुप्ता , भूपिंदर सिंह अमनदीप सिंह परमजीत सिंह रवि मित्तल इन्दर पॉल सिंह रवि  सचदेवा भी उपस्थित थे

rrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrDSC05172DSC05180DSC05183DSC05185