यूएसए में इंटरनैशनल सौंदर्य प्रतियोगिता में जीता ख्वाब वाला खिताब ; संधु

0
1600

यूएसए में इंटरनैशनल सौंदर्य प्रतियोगिता में जीता ख्वाब वाला खिताब ; संधु
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज/करण शर्मा /एनके धीमान ;—-खुदा जब हुस्न देता है तो नजाकत आ ही जाती है..,,.,.,तुम सम्भल के कदम रखती हो पर कमरिया बल खा ही जाती है ;और जब कमरिया मंच पर बेशुमार दर्शकों व् जजों के सामने बल खाए और जुल्फें घनेरी जुल्म ढाये तो भला फिर कौन ऐसी रूपसी के लिए वाह क्या बात है कहे बिना रह जाये ! जी हाँ ऐसा ही वाकया यूएसए के जमैका में हुआ जब मिसेज अॅर्थ इंटरनैशनल पीजेंट का ख़िताब बतौर फर्स्ट रनरअप बनी अनमोल संधु ने अपने नाम किया ! ये स्मरण करते हुए बहुत ही उत्सुकता भरे मूड में आज चंडीगढ़ सोहनी सिटी के प्रेस क्लब में पधारी अनमोल संधु ने मीडिया पर्सन्स के साथ सांझे किये ! संधु ने बताया उक्त सौंदर्य प्रतियोगिता में उसने हर कदम पर अन्य प्रतियोगियों को खूब शिकस्त दी ! हर राउंड में बड़ी दूर दर्शिता और हौंसले के साथ आगे बढ़ती रहीं ! अनमोल ने इक सवाल के जवाब में कहा मुझे यकीन था कि मैं भी विजेता मंच पर नजर आउंगी ! ऐसा लगता है वो पल भी जिया है मैंने हर पल अहसास होता ये जीत का ताज अभी तो पहना है मैंने ! सौंदर्य प्रतियोगिता का इंटरनैशनल लेवल का ख़िताब मेरा पहला ख़्वाब था ! बेशक ये शुरुआत है मंजिले और भी तय करनी बाकि हैं ! उक्त सौंदर्य इंटरनैशनल प्रतियोगिता में अनमोल संधु ने एक के बाद एक फर्स्ट रनरअप के साथ ही मिसेज अर्थ फोटोजेनिक ख़िताब भी अपने नाम किया ! पत्रकारों के सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी से अनमोल ने दिए !