ग्वालियर। 12 सितम्बर (सीएनआई) व्यापम महाघोटाले के व्हिसिवल ब्लोअर आषीष चतुर्वेदी ने विषेष अदालत में कहा कि इस हाई प्रोफाइल मामले में आरोपी डीमेट के पूर्व डायरेक्टर योगेषचन्द्र उपरीत एवं डाॅ0 मुकेष जौहरी को जांच एजेंसियों ने ही जमानत का लाभ दिलाया है। इन आरोपियों के बाहर आने से उसकी जान को और भी खतरा बढ़ गया है। आषीष के आवेदन पर अदालत ने प्रषासन व डीजीपी को पत्र लिखने के निर्देष सीबीआई के अधिवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव को दिये कि आषीष को सुरक्षा दिलाई जाये। अषीष का कहना हैं कि समाचार पत्रों के माध्यम से गवाही की तारीख की जानकारी मिली।
ग्वालियर। 12 सितम्बर (सीएनआई) व्यापम महाघोटाले के व्हिसिवल ब्लोअर आषीष चतुर्वेदी ने विषेष अदालत में कहा कि इस हाई प्रोफाइल मामले में आरोपी डीमेट के पूर्व डायरेक्टर योगेषचन्द्र उपरीत एवं डाॅ0 मुकेष जौहरी को जांच एजेंसियों ने ही जमानत का लाभ दिलाया है। इन आरोपियों के बाहर आने से उसकी जान को और भी खतरा बढ़ गया है। आषीष के आवेदन पर अदालत ने प्रषासन व डीजीपी को पत्र लिखने के निर्देष सीबीआई के अधिवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव को दिये कि आषीष को सुरक्षा दिलाई जाये। अषीष का कहना हैं कि समाचार पत्रों के माध्यम से गवाही की तारीख की जानकारी मिली।