रकेश पांडे के नेतृत्व में रखी मीटिंग दौरान हलका उत्तरी से बिट्टू को मिला भारी समर्थन

0
1324
पंजाब में सब से बड़ी लीड के साथ बिट्टू को जिताएंगे  -रकेश पांडे
लुधियाना 23 अप्रैल (  )- विधायक रकेश पांडे की तरफ से रवनीत बिट्टू दे के लिए चुनाव प्रचार करते हुए हलका उत्तरी के वार्ड नं -86 में एक विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस  अवसर पर विधायक पांडे समेत बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए इलाका निवासियों ने बिट्टू को विश्वास दिलाया कि हलके का हर परिवार बिट्टू के साथ है और उन को बड़ी लीड के साथ जिता कर पार्लियामेंट में भेजा जायेगा। अपने संबोधन दौरान बिट्टू ने बैंस पर शब्दी वार करते कहा कि वह अगर ज़ुबान के इतने ही पक्के हैं तो लुधियाना समेत सुखबीर के ख़िलाफ़ चुनाव लड़कर दिखाएं। उन्हों ने कहा कि इमानदारी की बड़ी बड़ी बातें करने और सिर्फ़ लाइव होने से कुछ नहीं बनता, बल्कि हलके का विकास भी करवाना पड़ता है। और बैंस भाइयों के हलके के लोग तो नर्क से भी बुरी ज़िंदगी व्यतीत करने को मजबूर हैं।  उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर लुधियाना शहर को पहल के आधार पर हर तरह की सुवधाएं प्रदान की जाएँगी। इस दौरान बिट्टू की तरफ से आल इंडिया सफ़ाई मज़दूर कांग्रेस नगर निगम कर्मचारी यूनियन के घंटा घर जोन  ए स्थित मुख्य दफ़्तर का उद्घाटन किया गया और नरेश धींगान की अध्यक्षता में रखे समागम दौरान बाबा साहब भीम राव अम्बेदकर जी की पवित्र दिहाड़े और हाज़िरियों लवाउेण समय अपने संबोधन दौरान कहा कि बाबा साहब जी ने हमें समाज में बराबर का दर्जा दिलाया है और उतना की देणों का मूल्य हम मर कर भी नहीं दे सकते। इस मौके उन के साथ पूर्व ऐम.पी तेज प्रकाश कोटली, ज़िला प्रधान अश्वनी शर्मा, मेयर बलकार सिंह संधू, पूर्व प्रधान गुरप्रीत गोगी, रमनजीत लाली, पिंकी भाटिया आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और वर्कर हाजिर थे।