लुधियाना 15 जून (सी एन आई ) विश्व भर में मनाये जा रहे वर्ल्ड डोनर्स डे के अवसर पर आम आदमी पार्टी लुधियाना के मुख्या कार्यालय में रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के परियोजना सचालक कर्नल लखन पाल ने की शिवर केम्प के दौरान कहा की रक्तदान करने से किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि रक्तदान करने से हजारो जिंदगियो को बचाया जा सकता है शिवर में रक्तदान के लिए पहुंचे सेंकडो कायकर्ताओं में रक्तदान के प्रति भरी उत्साह पाया जा रहा था कार्यकर्ताओ के उत्साह को देखते हुए वेस्ट लुधियाना से सक्रिय सदस्य सुदेश गुप्ता ने कहा रक्तदान करने से अनेको जिन्दगियों को बचाया जा सकता है निधि गुप्ता ने बताया की हमारे देश में रोजाना 15 लाख खून की बोतलों की आवश्यकता है और अभी 9 लाख बोतल का ही प्रबंध है सुदेश गुप्ता व् निधि गुप्ता की और से शिवर में पहुंचे कार्यकर्ताओ के लिए दूध व् फल फ्रूट की सेवा की ब्यवस्था की जिम्मेदारी से बखूबी निभाया गया जिस की सभी और से भारी प्रसंशा की जा रही है रक्तदान के उपरांत सिवल अस्पताल व् गुरु तेग बहादुर अस्पताल के डॉक्टर की टीम के अनुसार 100 कार्यकर्ताओ ने शिवर में रक्तदान किया पार्टी कार्यालय की और से रक्तदाताओ को पहचान पत्र देंकर अभिषेक गुप्ता , मनोज भाटिया सचित गुप्ता ,रोहित कुमार अश्वनी कुमार तरसेम सिंह रोहित शर्मा गुरदीप सिंह परमजीत सिंह रमेश कुमार गुरप्रीत सिंह अमनदीप सिंह रविन्द्र पाल बीरपाल सिंह व् अन्य कार्यकर्ताओ को सन्मानित भी किया गया
लुधियाना 15 जून (सी एन आई ) विश्व भर में मनाये जा रहे वर्ल्ड डोनर्स डे के अवसर पर आम आदमी पार्टी लुधियाना के मुख्या कार्यालय में रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के परियोजना सचालक कर्नल लखन पाल ने की शिवर केम्प के दौरान कहा की रक्तदान करने से किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि रक्तदान करने से हजारो जिंदगियो को बचाया जा सकता है शिवर में रक्तदान के लिए पहुंचे सेंकडो कायकर्ताओं में रक्तदान के प्रति भरी उत्साह पाया जा रहा था कार्यकर्ताओ के उत्साह को देखते हुए वेस्ट लुधियाना से सक्रिय सदस्य सुदेश गुप्ता ने कहा रक्तदान करने से अनेको जिन्दगियों को बचाया जा सकता है निधि गुप्ता ने बताया की हमारे देश में रोजाना 15 लाख खून की बोतलों की आवश्यकता है और अभी 9 लाख बोतल का ही प्रबंध है सुदेश गुप्ता व् निधि गुप्ता की और से शिवर में पहुंचे कार्यकर्ताओ के लिए दूध व् फल फ्रूट की सेवा की ब्यवस्था की जिम्मेदारी से बखूबी निभाया गया जिस की सभी और से भारी प्रसंशा की जा रही है रक्तदान के उपरांत सिवल अस्पताल व् गुरु तेग बहादुर अस्पताल के डॉक्टर की टीम के अनुसार 100 कार्यकर्ताओ ने शिवर में रक्तदान किया पार्टी कार्यालय की और से रक्तदाताओ को पहचान पत्र देंकर अभिषेक गुप्ता , मनोज भाटिया सचित गुप्ता ,रोहित कुमार अश्वनी कुमार तरसेम सिंह रोहित शर्मा गुरदीप सिंह परमजीत सिंह रमेश कुमार गुरप्रीत सिंह अमनदीप सिंह रविन्द्र पाल बीरपाल सिंह व् अन्य कार्यकर्ताओ को सन्मानित भी किया गया