अमृतसर 29 अगस्त (धर्मवीर गिल लाली)प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी द्वारा रक्षा बंधन के पावन पर्व पर देश की 18 से 70 वर्ष तक की महिलाओ को विशेष उपहार के रूप में दो लाख का जीवन बीमा दिया जा रहा है। इसी योजना के अन्तर्गत वार्ड न. 46 में भाजपा कार्यकर्ताओं द्धारा जीवन बीमा कैंप लगवाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारीयों के साथ मिल कर 232 महिलाओं के फार्म भर के इस योजना का लाभ दिलवाया। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की महिलाओ को एक वर्ष का प्रीमियम 12 रुपए अपनी तरफ से उपहार में दे रहे है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सह प्रमुख जनार्दन शर्मा, भजन लाल वधवा व तरुण अरोड़ा ने मोदी सरकार द्धारा दी जाने वाली जान हितेषी योजनाओं की सराहना की और कहा की आज से पहले भी सरकारे योजनाए बनती थी परन्तु वह योजनाए फाइलों व सरकारी कार्यालयों तक ही सिमित रह जाती थी लेकिन मोदी सरकार ने जो योजनाए जनता को लाभ पहुचने के लिए बनायीं है। भाजपा कार्यकर्ता इन सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचने के लिए उन्हें जागरूक कर रहे है। तांकि जनता को केंद्र सरकार द्धारा लागू की जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर सुलक्षण सोनी, संजय भाटिया, अशोक सोनी, संजय कुंद्रा गोबिंद राम, अमित अरोड़ा, गोल्डी कपूर व बेंको के अधिकारी उपस्थित थे।