Ludhiana रजनी जैन आर्ये के द्वारा गाये गेय भजनो ने वहां उपस्थित संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया By cnichannel - April 1, 2015 0 1625 लुधियाना 30 मार्च ( सी एन आई ) लुधियाना प्राचीन तालाब मंदिर में हर सप्ताह करवाए जा रहे धार्मिक संध्या समारोह की चर्चा की शुरआत हर घर में होनी शुरू हो गई है आज आप जिस भी धार्मिक परिवार में प्राचीन तालाब मंदिर के फ़ास्ट वे पर चल रहे लाईव टेलीकास्ट की बात करते है तो अनेको परिवारो का यही कहना है की शहर की जनता को बहुत बड़ी कमी महसूस होती थी प्राचीन तालाब मंदिर जैसे दिखाए जा रहे संध्या भजन प्रोग्राम की जो मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद जेन , कुवर रंजन ,रमेश जैन दीपक सचदेवा बजाज जी मनोज भाटिया के सहयोग से पूरी हो गई है इस रविवार के समारोह में आपने साथियो के साथ पहुंची भजन गायक रजनी जैन आर्ये के द्वारा गाये गेय भजनो व् विनोद जैन के जन्म दिवस के अवसर पर गीत ने वहां उपस्थित संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर कुवर रंजन ,रमेश जैन दीपक सचदेवा बजाज जी राम नारायण रामा मनोज भाटिया दविंदर कुमार रवि धवन हरीश ग्रोवर ,त्रिपता जैन प्रीति शर्मा अनुराधा ढल पूनम अग्रवाल रीना मारवाह ,भी उपस्थित थी ShareTweetSharePin0 Shares