रणजीत एवन्यू बी ब्लॉक के निवासीयों ने की मंत्री अनिल जोशी के साथ बैठक

0
1612

अमृतसर 28 सितबर (धर्मवीर गिल लाली ) अमृतसर के DSCN7913रणजीत एवन्यू बी ब्लॉक स्थित बाबा बुडा जी पार्क मेँ इलाका निवासियोँ ने बैठक का आयोजन किया | इस बैठक मेँ पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल जोशी विशेष तौर पर शामिल हुए | इलाका निवासियोँ ने श्री जोशी द्वारा पूरे हलके के साथ ही रणजीत एवन्यू का पूर्ण विकास करवाने पर और पूरे इलाके की नुहार बदलने पर श्री जोशी का धंयवाद किया | इलाका निवासियोँ ने श्री जोशी को बाबा बुडा जी पार्क मेँ नई लाइटेँ लगवाने पार्क मेँ हट बनवाकर बैंच लगवाने और पार्क का सोंदर्यकरण करवाने को कहा | इस पर श्री जोशी ने मौके पर ही मौजूद संबंधित अधिकारियोँ को पार्क मेँ नई लाइटें लगाने, हट बनाकर उसमेँ बैंच लगाने, दीवार पर पलस्तर कर रंग रोगन करवाकर पार्क का सौन्द्र्यकर्ण करने के निर्देश दिए | श्री जोशी ने इलाका निवासिओं को कहा कि वह विकास का जो भी काम कहेंगे 100 फीसदी पूरे करवाए जाएंगे |

श्री जोशी ने इलाका निवासिओं को अपील की कि श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान मेँ वह बढ़ चढ़कर सहयोग करेँ | इलाका निवासियोँ ने श्री जोशी द्वारा करवाए गए रणजीत एवेंयू मेँ विश्व स्तरीय विकास कार्योँ के लिए और आज अधिकारियोँ को नए विकास कार्य शुरु करने के लिए दिए गए निर्देशोँ के लिए श्री जोशी का धंयवाद किया उंहोन्ने सम्मानित किया |

इस मौके पर सरदार अवतार सिंह सोढी, विनोद करोड़ा कुक्कू, लखविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, कमल भूषण अग्रवाल, परमिंदर पाल सिंह, रजिंदर नय्यर, दविंदर सिंह, नरेश मल्होत्रा, अमरजीत सिंह, प्रितपाल सिंह, बलराम जी, गुरप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह बेदी आदि मौजूद थे |