रणदीप सुरजेवाला की बढ़ती लोकप्रियता से घबराये कई भाजपा नेता : काला कठवाड़

0
1829

कैथल21अक्टूबर (कृष्ण प्रजापति): प्रदेश भर में कांग्रेस के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी और कैथल से विधायक रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में आयोजित हो रही रैलियो में उमड़ रही रिकॉर्ड तोड़ भीड़ को देखकर और सुरजेवाला की सीएम दावेदारी के बाद कई भाजपा और इनेलो नेताओं को घबराहट और बौखलाहट हो गई है और वे अनाप सनाप बयानबाजी कर रहे हैं। कई नेता अपना मानसिक सन्तुलन खो चुके हैं। उक्त विचार वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता और पूर्व सरपंच काला कठवाड़ ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला रैलियां करके प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती से खड़ा करने का कार्य कर रहे हैं। उनकी रैलियो में उमड़ी भीड़ से यह बात साबित हो चुकी है कि अब प्रदेश की जनता उनको सीएम बनाने का मन बना चुकी है। काला कठवाड़ ने भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस को भ्रष्टाचार वाली पार्टी बताने वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि भाजपा और इनेलो नेता किसी पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके। काला ने कहा कि जबसे रणदीप सुरजेवाला कैथल से इतने भारी मतों से विजयी हुए हैं और सीएम उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे हैं तो कई भाजपा नेता हताश और दुःखी हैं। कठवाड़ ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला को प्रदेश के कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन ने सीएम कैंडिडेट चुना है यही उनकी बढ़ती लोकप्रियता का परिणाम है।

फ़ोटो — कांग्रेसी कार्यकर्ता काला कठवाड़