रविवार की शाम को तालाब मन्दिर में हरियाली तीज पर झूला उत्सव समारोह में सरोज वर्मा की आवाज़ का जादू भगवान कृष्ण का गुणगान करेगा

0
1663

लुधियाना 14 अगस्त (सी एन आई) प्राचीन मन्दिर तालाब गुड मण्डी में भजन संध्या समारोह का इस रविवार की शाम का सभी भक्तजनो को इंतज़ार है तालाब मन्दिर कमेटी की और से करवाये जा रहे साप्ताहिक भजन संध्या के दौरान इस बार हरियाली तीज पर झूला उत्सव समारोह में का आयोजन करवाया जा रहा है इस अवसर पर पंजाब की प्रसिद्ध भजन गायक संकीर्तन सम्राट सरोज वर्मा अपनी मीठी व् सुरीली आवाज़ से भगवान श्री कृष्ण जी के भजनो का गुणगान करते हुए सभी भक्तजनो को कृष्ण की लीला के अनुभव से अवगत भी करवायेगी जैसा की सभी जानते है की सरोज वर्मा ने अनेको धार्मिक व् सामाजिक संस्थाओ का प्रतिनिधित्व करते हुए धार्मिक कार्यों में अपनी पहचान बनाई है उससे सभी और सरोज वर्मा की भारी सराहना की जा रही है उन सेवा को देखते हुए भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा से उन्हें रविवार की शाम को तालाब मंदिर में कृष्ण लीला का गुणगान करने का अवसर प्रदान हुआ है सरोज वर्मा की सुरीली आवाज में गाये गये भजनो को सुनने के लिए शहर वासियो में ख़ुशी के साथ साथ रविवार की शाम का बेसब्री से इंतज़ार है जिसके लिए सभी भक्तजनो में भारी उत्साह पाया जा रहा है इस कार्यक्रम का तालाब मंदिर से सीधा  लाईव प्रसारण फास्ट वे के चैनल नंबर  132 और सी एन आई चैनल के द्वारा आप इस समारोह को www.cnichannel.com व् आपने मोबाईल फोन पर भी रात 8 बजे से 9 बजे तक देख सकते है उस के बाद देश भक्ति के गीत के बाद आरती उपरांत मन्दिर की और से भोजन की भी ब्यवस्था की गई है