राकेश चौहान को मातृ शोक, रसमपगड़ी 2/11 को

0
1318

राकेश चौहान को मातृ शोक, रसमपगड़ी 2/11 को
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /हरीश शर्मा ;——समाज सेवा में जुटी और धर्म परायण माता संतोष चौहान जी के नामित रस्म पगड़ी का भोग 2 नवंबर को सेक्टर 43 स्थित माता शाकुंबरी देवी मंदिर के बड़े सभागार में आयोजित किया जायेगा ! ये जानकारी पंडित आरके शर्मा धर्म प्रज्ञ और हिन्द संग्राम परिषद के संस्थापक और श्रीराम कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज के संस्थापक प्रणेता ने देते हुए बताया कि संतोष चौहान ने अपने अंतिम वक़्त से पूर्व अपने बेटे राकेश चौहान को जगह किया कि उनका अंतिम वेला आ गया डक्टर को भी चेताया आपकी सब मेहनत बेकार जाएगी ! घर का कार्य करते हुए उनको हल्का सा हार्ट अटैक आया !और मेक्स हॉस्पिटल में अंतिम साँस ली ! हमेशा नाम जाप में रत रहने वाली संतोष का जीवन सर ही संतोष रहा ! रस्म पगड़ी ठीक एक से दो बजे प्रीतिभोज के बाद दो से तीन बजे तक आयोजित की जाएगी ! रस्म पगड़ी में अनेकों सियासतदानों सहित समजा सेवकों बुद्धि जीवियों के शिरकत करने की आशा है !