राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में एस. सी. ए. कमेटी में चुने हुए प्रतिनिधियो ने की पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण।

0
1540

 

10 अक्टूबर इंदौरा (गगन) राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में शुक्रवार को केंद्रीय छात्र संघ (एस. सी. ए.) का गठन नये नियमों के अनुसार बिना चुनाव करवाए प्रिंसिपल एस. एस. ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें चारों सीटों पर लड़कियों का दबदबा रहा तथा साक्षी शर्मा को अध्यक्ष, भावना देवी को उपाध्यक्ष , अनीता को महासचिव व कीर्ति डोगरा को संयुक्त सचिव चुना गया तथा चुने हुए प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पाई. टी. ए. कमेटी के अध्यक्ष भोपाल कटोच, मुख्य सलाहकार कुलदीप शर्मा उर्फ कीपा सहित राज कुमार जमवाल, कुलवंत परमार, विवेक शर्मा, पंकज कौशल आदि गणमान्य भी विशेष रूप से उपस्थित थे।