राजद नेताओं को देलीफोन पर धमकी और गाली

0
1675
पटना 26 अक्टूबर (सौरव)- राजद के प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने स्थानीय कोतवाली थाना को सूचित किया है कि राजद कार्यालय के दूरभाष संख्या 0612-2506830 पर मोबाइल संख्या 9574140666 और 9824440666 से पार्टी नेताओं को गाली एवं धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को दोपहर सवा तीन बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक हुई। फोन उठाने वाले को धमकी और गालियां दी गयीं।