राजश्री पान मसाला निकला सवस्टैंडर्ड (घटिया), दुकानदार पर जुर्माना।

0
1409

ग्वालियर।२ दिसंबर [सीएनआई ] पान मसाला राजश्री की दो साल बाद आई रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुये एडीएम षिवराज सिंह वर्मा ने बेचने वाले दुकानदार सतीष कुमार, राजेष कुमार गावरा पर 50 हजार रूपये का जुर्माना किया है। इसके अलावा दूध व घी विक्रेताओं पर भी जुर्माना किया है। उक्त दूध घी के जांच में सवस्टैंडर्ड निकले थे। राजश्री पान मसाला के जांच में घटिया निकलने पर इस पर वैन लगाने की मांग समाजसेवी संस्थाओं ने की है