राज्‍य सरकार ऐलर्ट; भारी बर्फ़वारी और ओलावृष्टि

0
1173

Posted By Sagar Chanana

 

उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन राज्य में भारी बर्फबारी व बारिश की चेतावनी के साथ-साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए नागरिकों व सरकार को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सूबे के तमाम 13 जनपदों के अधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी करने के साथ ही सेना, एसएसबी, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस और आपदा की टीमों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इन सभी को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए है। अगले 36 घंटो में भारी बर्फ़वारी और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की मानें तो 10 और 11 दिसंबर को प्रदेशभर में बारिश की संभावना है, यही नहीं ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी की उम्मीद भी जताई जा रही है। आपदा विभाग के उपसचिव संतोष बडोनी ने कहा कि मौसम विभाग के मुताबिक 24 सेंटीमीटर बर्फवारी हो सकती है। आपदा विभाग के मुताबिक प्रदेश में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग में बर्फ़वारी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इस के साथ देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हो सकती है। माना जा रहा है कि इस बारिश से अधिकतम तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। ऐसे में उत्तराखंड के मैदानी राज्य के लोगों को भी सर्दी के लिए तैयार रहना होगा।