राज छिपाने बेटे ने की माँ की हत्या, हवलदार पिता-पुत्र हिरासत में।

0
1200

ग्वालियर। ८ अक्टूबर [सी एनआई ]डबरा में पदस्थ हवलदार रामाज्ञा पाराषर की पत्नी उर्मिला की हत्या के मामले में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये हवलदार के पुत्र मनीष को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घर में एक रिष्तेदार ममेरी बहिन के साथ आपत्तिजनक अवस्था में अपने बेटे मनीष को उर्मिला ने देखकर डांट लगाई थी। और डांट लगाकर वो नहाने चली गई थी, इस पर गुस्से में बाथरूम से निकलते ही मनीष ने अपनी मां पर ही लकड़ी की मौंगरी से हमला बोल दिया। मनीष द्वारा किये गये हमले से वहीं उर्मिला की मौत हो गई। शव ठिकाने लगाने के लिये अपने पिता रामाज्ञा पाराषर हवलदार को डबरा थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही पिता थाटीपुर इलाके में घर पहुंचकर प्लान तैयार कर पिता-पुत्र ने शव को रात को 11 बजे करीब रामकृष्ण स्कूल के पास स्थित पहाड़ी की झाड़ियों में फैंक दिया और महिला के गले से जेवर पुलिस का ध्यान भटकाने के लिये उतार लिया तथा पुलिस को लगे कि दुष्कर्म हुआ है, इस हिसाब से शव को उस हालत में रखा। पुलिस ने हवलदार और उसके बेटे दोनों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ जारी है। पुलिस को भटकाने के लिये मनीष ने थाटीपुर थाना पुलिस में अपनी माँ के गुम होने की गलत सूचना दे दी।murder