राधा अष्टमी की तीसरी विशाल शोभा यात्रा 28 को, सभी धर्म प्रेमियों में भारी उत्साह

0
1490

लुधियाना 24 अगस्त (सी एन आई) राधा अष्ट्मी महोत्सव कमेटी ने जिस कड़ी मेहनत व् लगन से कार्य करते रामा मोंगा के नेतृत्व में गत दो सालो में शहर की प्रमुख धार्मिक समाजिक राजनेतिक व ब्यापारी वर्ग में आपनी पहचान स्थापित कर ली है महोत्सव कमेटी द्धारा 28 अगस्त को राधा अष्ट्मी के शुभ अवसर पर सन्त समाज के नेतृत्व में निकाली जा रही तीसरी विशाल शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर एक विशेष मिटिंग का आयोजन कमेटी के चेयरमेन रामा मोंगा की अध्यक्ष्ता में किया गया I

इस मिटिंग में शामिल कमेटी के अध्यक्ष पवन शर्मा,चेयरमेन अनिल सोनी, कोषाध्यक्ष शाम मिगलानी, मुख्य सलाहकार विक्की डावर, ने वहा उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए बतलाया की इस शोभा यात्रा की अध्यक्ष्ता करने के लिए स्वामी निगम बोध तीरथ जी महाराज, स्वामी विवेक भारती जी महाराज, श्री देवव्रत देवी जी महाराज,व अन्य संत समाज के मुख्य शामिल हो रहे है इस अवसर पर अनेक धार्मिक समाजिक व राजनैतिक संस्थाओ के प्रतिनिधि की और से भी इस शोभा यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है यह शोभा यात्रा दण्डी स्वामी चौंक से दर्जनों झांकियो और बेंड बाजो के साथ बिन्द्राबन रोड से होती कैलाश चौंक में महा आरती के साथ सम्म्पन होगी, जिसके लिए अनेक मन्दिर सेवा सोसायटी, मार्किट एसोसिएशन व  धार्मिक परिवारों ने शोभा यात्रा के स्वागत की तेयारिया पुरी करते हुए तरह तरह के पकवानो और भोजन स्टाल लगाने की ब्यवस्था कर ली है इस सम्बन्ध में हमारे सवाददाता को यात्रा से सम्बन्धित जानकारी देते हुए कमेटी के चेयरमेन रामा मोंगा,अध्यक्ष पवन शर्मा, व मुख्य सलाहकार विक्की डावर ने शोभा यात्रा से सम्बन्धित अन्य जानकारिया भी दी I