रामगढ़ पुलिस ने चोरी की योजना बनाते तीन पकड़े

0
1663

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में चोरी की योजना बनाते बीती देर रात्रि तीन युवकों को रामगढ़ पुलिस ने पकड़ लिया। इन्होंने अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी करने की घटनाओं को कुबूल किया है।
बीती देर रात्रि थाना रामगढ़ क्षेत्र एसओ प्रवेश कुमार अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान इन्होंने तीन युवकों को चोरी की योजना बनाते पकड़ लिया। हालांकि इन युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन भाग नहीं सके। इन युवकों ने अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी करने की घटनाओं को कुबूल किया है। पकड़े गये युवकों ने पूछताछ पर अपने नाम पुष्पेंद्र पुत्र बनवारी,ख् मनोज पुत्र यशपाल, , सोनू पुत्र सुरेश निवासीगण सत्यनगर टापा थाना उत्तर क्षेत्र बताया।