राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए इन दिनों तैयारियां जोरों पर

0
1347

सोलन,12 दिसंबर। (धर्मपाल ठाकुर) विशेष ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय शीत कालीन खेलकूद प्रतियोगिता पहली मर्तबा हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में 15 दिसंबर से आरंभ होगी। हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में चलने वाली उक्त राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए इन दिनों तैयारियां जोरों पर चल रही है। प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों से करीब 550 से अधिक विशेष प्रतिभा  रखने वाले खिलाड़ी भाग लेंगे।

यह जानकारी शुक्रवार को सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान स्पेशल ओलंपिक भारत हिमाचल प्रदेश की को-चेयरपर्सन रश्मिधर सूद ने दी है। रश्मिधर सूद के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में पहली बार विशेष ओलंपिक की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता होने जा रही है जोकि इस छोटे से पहाड़ी राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि

प्रतियोगिता 15 दिसंबर से शुरु होगी और 19 दिसंबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों की महिला व पुरुष टीमों के करीब 550 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता से चयनित होने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाली अंतर्राट्रीय स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। रश्मिधर सूद ने बताया कि यह स्पेशल ओलंपिक भारत की शीतकालीन प्रतियोगिता देश के प्रतिष्ठित पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में आयोजित की जा रही है। स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी 13 दिसंबर से यहां पहुंचने शुरु हो जाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन करेंगे।

इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट यूथ अफेयर्स एंड स्पोटर््स, स्किल डवेल्पमें एवं एंटरप्रीनियोरशिप सरबनंदा सोनोवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे, कसौली के विधायक राजीव सैजल, स्पेशल ओलंपिक के सी.ई.ओ. एयर मार्शल डेंजिल कीलोर होंगे।

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के मुख्याध्यापक कैप्टन एजे सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल ठाकुर, एचपीटीडीसी निदेशक सुरेंद्र सेठी विशेष अतिथि होंगे। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या में जोगिंद्र हाब्बी का सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा मुखौटा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा व पाइनग्रोव स्कूल द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय महासचिव  सरोज पाण्डे मुख्यातिथि होंगी।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन हैल्दी एथलीट्स के तहत सभी खिलाडिय़ों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

इस मौके पर सोलन के पुलिस अधीक्षक रमेश छाजटा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के नाटी किंग कुलदीप शर्मा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद 17 दिसंबर को यूनिफाइड गेम के विजेताओं को मुख्यातिथि सोलन के उपायुक्त मदन चौहान पुरस्कार वितरित करेंगे। इस दौराहन एसजे डांसिंग जोन द्वारा विशेष नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी डीजे पर भी खूब मस्ती करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान उनके साथ स्पेशल ओलंपिक सोलन की इंचार्ज राधिका कपूर, सचिव संजय महाजन, निदेशक पवन गुप्ता, मीडिया प्रभारी केवलराम चंदेल भी मौजूद थे।

बॉक्स…

इन राज्यों की टीमें लेंगी भाग :

विशेष ओलंपिक हिमाचल प्रदेश चैप्टर की को-चेयरपर्सन रश्मिधर सूद के मुताबिक प्रतियोगिता में आंध्रा प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात,गोआ, हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलाडू,तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर आज शनिवार को सोलन में उपायुक्त कार्यालय से लेकर विश्रामगृह तक टार्च रन का आयोजन भी किया जाएगा।