राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत जिला नीमच इकाई का दीपावली मिलन समारोह व सदस्यता सपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

0
1368

नीमच – 29 नवम्बर (गोपालदास बैरागी) –
आज दोपहर 1 बजे हुडको कॉलोनी झूलेलाल मंदिर पर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत जिला नीमच का दीपावली मिलन समारोह रखा गया यह समारोह प्रदेश उपाध्यक्ष विमल जैन के मार्ग दर्शन में प्रारम्भ हुआ। जिसमे की मिलन समारोह के साथ सदस्यता ग्रहण समारोह भी रखा गया और कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इस समारोह में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस समारोह में सबसे खाश बात यह रही की इलाहाबाद से आए जाकिर ख़िलजी (न्यूट्रिशन ऐंड वेट मैनेजमेंट सलाहकार) ने सभी सदस्यों का मेडिकल चेकअप किया व स्वास्थ्य सम्बन्धी अपनी राय दी।  उक्त कार्यक्रम में निर्णय लिया गया की प्रत्येक माह के पहले रविवार को सदस्यों की मीटिंग रखी जाएगी व इस मीटिंग में हर सदस्य को आना अनिवार्य होगा। इन पदों पर हुई ताजपोशी लोकेन्द्र फतनानी – जिलाध्यक्ष, हेमन्त गुप्ता – जिलाउपाध्यक्ष, आनंद लोधा – सचिव, अविनाश जाजपुरा – महा सचिव, दिलीप जेठवानी (धानी कलेक्शन) – कोषाध्यक्ष, महेश खंडेलवाल – सह सचिव, अशोक पाटीदार – ग्रामीण अध्यक्ष, दीपेश जोशी जावद अध्यक्ष,  नारायण सोमानी जावद उपाध्यक्ष, अभिषेक पगारिया – प्रचार प्रसार मंत्री, दिनेश लोधा – सदस्य, मोमु लालवानी – सदस्य, महावीर चौधरी – सदस्य, घनश्याम शटेले – सदस्य। सदस्यता ग्रहण समारोह पश्चात्य सहभोज का आयोजन रखा गया। आगामी मीटिंग दिसम्बर के पहले रविवार को आयोजित होगी। उसी मीटिंग में आगे की रणनीति बनाई जाएगी।