राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया , इक दूजे को दीं बधाइयां

0
1249

राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया , इक दूजे को दीं बधाइयां
चंडीगढ़ ; 16 नवम्बर ; आरके शर्मा /करण शर्मा /गगनदीप /एनके धीमान ;—-देश भर में आज ढुढँ से नैशनल प्रेस डे आयोजित करके कई तरह की भाषण श्लोगन्स लिखने आदि की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई और विजेताओं का सम्मान भी किया गया ! ट्राईसिटी में भी उत्साह पूर्वक ढंग से ट्राईसिटी प्रेस क्लब ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया ! आज के दिन की महता और उपयोगिता पर अनेकों वक्ताओं ने अपने विचार और अनुभव सांझे किये ! लगे हाथ मीडिया से जुड़े लोगों ने अपने एरिया में पेश आ रही तमाम मुश्किलों और पत्रकारों पर बढ़ते हमले, नाना प्रकार के प्रेशर का जिक्र किया गया और उनके सही सटीक समाधान की भी सरकार से मांग की गई ! अपने एक संदेश में सीनियर जर्नलिस्ट संतोष गुप्ता ने कहा कि प्रेस परिषद की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रेस आयोग ने देश में प्रेस की आजादी , रक्षा संरक्षण के लिए व पत्रकारिता में नई ऊंचाइयां छूते आयामों, उद्देश्यों व उसूलों की स्थापना हेतु की थी ! चार जुलाई 1966 को देश में प्रेस परिषद स्थापित की गई थी ! पर आज ही के दिन 16 नवम्बर 1966 को प्रेस परिषद ने विधिवत रूपसे सुचारू ढंग से कार्य करना शुरू किया था ! तभी से ये राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर को आयोजित किया जाता है ! और इसमें पत्रकारों फोटो ग्राफरों को आड़े आतीं मुसीबतों के समाधान और हिंसक हमलों सहित पवित्र व्यवसाय नहीं सेवा की राह में रिश्वत खोरी से दूर रहने के पहलुओं पर चर्चा की गई !