ग्वालियर।१नवम्बर [सीएनआई ] राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालियर झांसी 75 पर ग्वालियर डबरा दतिया के बीच कई जगह गहरे-गहरे गड्डे होने से रोजाना वाहनों की टूट-फूट और गहरे गड्डे हो रहे हैं। कई वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोग प्रभावित हुये हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने करोड़ों रूपये की लागत से बने उक्त रोड़ का मेंटीनेंस रोड़ बनाने वाली कंपनी से शीघ्र कराने की मांग की है ताकि यातायात सुगम चल सके। रात्रि में गड्डों से कई दुर्घटनाएं होती हैं, करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हाईकोर्ट के निर्देष पर 10 करोड़ की लागत पर उक्त सड़क बनाकर मार्ग को मोटरेविल बनाया गया था। लेकिन अब उसमें गड्डे होने के बाद संबंधित एजेंसी मरम्मत नहीं कर रही।
ग्वालियर।१नवम्बर [सीएनआई ] राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालियर झांसी 75 पर ग्वालियर डबरा दतिया के बीच कई जगह गहरे-गहरे गड्डे होने से रोजाना वाहनों की टूट-फूट और गहरे गड्डे हो रहे हैं। कई वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोग प्रभावित हुये हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने करोड़ों रूपये की लागत से बने उक्त रोड़ का मेंटीनेंस रोड़ बनाने वाली कंपनी से शीघ्र कराने की मांग की है ताकि यातायात सुगम चल सके। रात्रि में गड्डों से कई दुर्घटनाएं होती हैं, करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हाईकोर्ट के निर्देष पर 10 करोड़ की लागत पर उक्त सड़क बनाकर मार्ग को मोटरेविल बनाया गया था। लेकिन अब उसमें गड्डे होने के बाद संबंधित एजेंसी मरम्मत नहीं कर रही।