राहत कोष से कुछ रूपये दे कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दे दिया जाता है ऐसा क्यों

0
1529

सुल्तानपुर 24 जून ( धर्मेन्द्र ) देश में शोसल मिडिया और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया की धूम से सरकार ने जंहा दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी को बंद करवा दिया जिससे कैंसर होने की पुस्टि हुई थी और मौत एक भी नही हुई थी वही सरकार ने शराब पे कोई पाबन्दी नही लगा पा रही है जिससे हमेशा कई लोगो की मौत होती है मीडिया पहल करती है लेकिन हमारे सरकारको तब नज़र नही आता है मामला जब बड़ा हो गया तो सिर्फ राहत कोष से कुछ रूपये दे कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दे दिया जाता है ऐसा क्यों…