राहुल की फाइल में केवल अलार्टमेंट लेटर।

0
1227

ग्वालियर।१ अक्टूबर [सीएनआई -पीएमटी मामले में सरगना दीपक यादव के भाई राहुल यादव की जीआर मेडीकल कॉलेज की फाइल में उसका सिर्फ अलार्टमेंट लेटर ही था, उसकी फाइल में कोई दस्तावेज नही थे। जीआर मेडीकल कॉलेज में किस तरह से प्रवेष होते थे, इस बात का खुलासा छात्र शाखा प्रभारी डॉ0 कोठारी की सीबीआई की अदालत में गवाही से हुआ है। बिना हायर सेंकेडरी की मार्कषीट के प्रवेष प्राप्त करने वाले राहुल के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में विषेष न्यायाधीष सतीष चन्द्र की अदालत में सुनवाई चल रही है। राहुल ने फर्जी तरीके से एमबीबीएस में दाखिला लेने के बाद यहां से एमबीबीएस भी कर लिया, लेकिन कॉलेज में इस अवधि में दस्तावेज नहीं जांचे गये।