रिटायर्ड एफसीआई अधिकारी के घर 8 लाख की चोरी।

0
1457

ग्वालियर।(सीएनआई ब्यूरो) 13.08.2015 बीमार पुत्र वधु को देखने पत्नी के साथ इंदौर गये रिटायर्ड एफसीआई अधिकारी आरएस गुप्ता के विष्व विद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित गोविन्दपुरी क्षेत्र में सूने घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर करीब 10 लाख रूपये का कीमती सामान जिसमें गहने, नगदी एवं अन्य सामान है, चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। images61-230x230