ग्वालियर-११ दिसंबर [सीएनआईब्यूरो] । सिटी सेंटर स्थित रिलाइंस लाइफ इंष्योरेंस कंपनी के मैनेजर पर छेड़छाड़ करने व आपत्तिजनक मांग करने, घर बुलाने का आरोप लगाते हुये युवती ने दफ्तर में हंगामा कर दिया। युवती कंपनी में 8 माह से कार्यरत थी, उसे डेढ़ माह से वेतन नहीं दिया गया था। युवती का कहना था कि आरोपी सत्यप्रकाष मयंक लम्बे समय से उससे अनैतिक मांग कर रहा था और अपने बिंडसरहिल स्थित घर पर बुलाने की बात भी करता था। मांग पूरी न करने पर उसका वेतन रोक दिया था। दोपहर मंे जब वेतन केबिन में मांगने पहुंची तो उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। कंपनी के मैनेजर सत्यप्रकाष मयंक का कहना था कि दस्तावेज पूरे नहीं थे, वहीं युवती का कहना हैं कि जब दस्तावेज पूरे नहीं थे तो नौकरी पर क्यों रखा। विवि थाने के टीआई मदन मोहन मालवीय का कहना हैं कि मामला दर्ज कर मयंक से पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर-११ दिसंबर [सीएनआईब्यूरो] । सिटी सेंटर स्थित रिलाइंस लाइफ इंष्योरेंस कंपनी के मैनेजर पर छेड़छाड़ करने व आपत्तिजनक मांग करने, घर बुलाने का आरोप लगाते हुये युवती ने दफ्तर में हंगामा कर दिया। युवती कंपनी में 8 माह से कार्यरत थी, उसे डेढ़ माह से वेतन नहीं दिया गया था। युवती का कहना था कि आरोपी सत्यप्रकाष मयंक लम्बे समय से उससे अनैतिक मांग कर रहा था और अपने बिंडसरहिल स्थित घर पर बुलाने की बात भी करता था। मांग पूरी न करने पर उसका वेतन रोक दिया था। दोपहर मंे जब वेतन केबिन में मांगने पहुंची तो उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। कंपनी के मैनेजर सत्यप्रकाष मयंक का कहना था कि दस्तावेज पूरे नहीं थे, वहीं युवती का कहना हैं कि जब दस्तावेज पूरे नहीं थे तो नौकरी पर क्यों रखा। विवि थाने के टीआई मदन मोहन मालवीय का कहना हैं कि मामला दर्ज कर मयंक से पूछताछ की जा रही है।