ग्वालियर।२० नवम्बर २०१५ [सीएनआई] दहेज प्रताड़ना के मामले में केस डायरी न्यायालय में जल्द पेष करने के लिए ग्वालियर थाने के एएसआई अल्ताफ पठान के कांग्रेस नेता गांधी नगर निवासी आकाष तोमर से रिष्वत की मांग का आॅडियो वायरल होते ही एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने लाइन अटैच उक्त अधिकारी को कर दिया है। आकाष तोमर ने बताया कि नीरज बाथम उनके पारिवारिक मित्र के खिलाफ ग्वालियर थाने में एक फर्जी महिला खड़ी कर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज कराया गया। हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिये आवेदन लगाया, लेकिन विवेचना अधिकारी एएसआई अल्ताफ पठान डायरी प्रस्तुत करने के लिये पांच हजार मांग रहे थे। उसकी आॅडियो रिकाॅर्डिंग एसपी को उन्होंने पेष कर दी।
चार सिपाही लाइन अटैच – ग्वालियर थाने के सिपाही प्रदीप सिंह और सिपाही दीप सिंह को तथा जनकगंज थाने के रामनिवास त्यागी और हाकिम सिंह यादव को एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन अटैच कर दिया।sp gwl
ग्वालियर।२० नवम्बर २०१५ [सीएनआई] दहेज प्रताड़ना के मामले में केस डायरी न्यायालय में जल्द पेष करने के लिए ग्वालियर थाने के एएसआई अल्ताफ पठान के कांग्रेस नेता गांधी नगर निवासी आकाष तोमर से रिष्वत की मांग का आॅडियो वायरल होते ही एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने लाइन अटैच उक्त अधिकारी को कर दिया है। आकाष तोमर ने बताया कि नीरज बाथम उनके पारिवारिक मित्र के खिलाफ ग्वालियर थाने में एक फर्जी महिला खड़ी कर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज कराया गया। हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिये आवेदन लगाया, लेकिन विवेचना अधिकारी एएसआई अल्ताफ पठान डायरी प्रस्तुत करने के लिये पांच हजार मांग रहे थे। उसकी आॅडियो रिकाॅर्डिंग एसपी को उन्होंने पेष कर दी।
चार सिपाही लाइन अटैच – ग्वालियर थाने के सिपाही प्रदीप सिंह और सिपाही दीप सिंह को तथा जनकगंज थाने के रामनिवास त्यागी और हाकिम सिंह यादव को एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन अटैच कर दिया।sp gwl