रीगल फैशन एंड फिटनेस फैशन शो सीजन-2 का ग्रेंड फिनाले 19 अगस्त को

0
1346

रीगल फैशन एंड फिटनेस फैशन शो सीजन-2 (लडक़े-लड़कियों) का ग्रेंड फिनाले 19 अगस्त को दुगरी रोड स्थित किंग स्पेड रिसोर्ट में शाम 4 बजे से आरम्भ होगा। क्वीन आफ दा येअर, ब्यावज फिटनेस प्रतियोगिता, डिजाइनर शो, सहित सीए ब्राइडल, कृतिका, अमृता, शब्नम, गुरबाणी, अंशू, अरिका, अनुष्का द्वारा तैयार किए गए परिधान पहन कर  रैंप पर उभरते माडल (लडक़े-लड़किया)जलवे बिखेरकर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करेंगे। उपरोक्त जानकारी शो को प्रोडयूसर गुरदीप सिंह गोशा, आग्रेनाइजेर/डायरैक्टर अमरजोत सिंह, कोरियोग्राफर कृतिका आहूजा ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान सीजन-2 की जानकारी देते हुए।शो में टी वी शोज़ के बच्चों द्वारा स्पेशल गेस्ट परफॉरमेंस भी होगी।

रीगल फैशन एंड फिटनेस फैशन शो सीजन-2 के मकसद की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि इस शो का मकसद माडलिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले मध्यवर्गीय परिवारों से संबधित लडक़े-लड़कियों को माडलिंग के क्षेत्र में प्लेटफार्म उपलब्ध करवा कर उन्हें आगे बढऩे का अवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभा में निखार लाना है। माडलिंग के क्षेत्र में कदम रखने वालों प्रतिभागियो के बढ़ते मानसिक व आर्थिक शोषण के सवाल पर गोशा व अमरजोत ने कहा कि रीगल फैशन एंड फिटनेस फैशन शो के आयोजकों ने इस प्रवृति को रोकने के प्रयत्नों के तहत ही स्थानीय स्तर पर ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें इस क्षेत्र में रुचि रखने वाली युवा पीढ़ी को निराशा की बढ़ाई आशा की किरण दिखाई दे। इस अवसर पर मजाहिद तारिक, जैसमीन खुराना, नैना धमीजा, आस्था सेठी, प्रिंस, रमनदीप सिंह, भवनीत भोला, अमन कोहली, मो. परवेज, दिनेश कपूर, जगदीप सिंह अन्य भी उपस्थित थे।