रीगल फैशन एन्ड फिटनेस शो सीजन 2 ऑडिशन 26 मार्च को, अमरजोत 

0
1240

लुधियाना 25 मार्च (महक) रीगल फैशन एन्ड फिटनेस शो की और से पिछले साल करवाये गए कार्यक्रम में मिली भारी सफलता को देखते पंजाब के युवा वर्ग की मांग पर रीगल फैशन एन्ड फिटनेस शो द्धारा सीजन 2 के लिए 26 मार्च को ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा है जिस के लिए युवा वर्ग में भारी उत्साह पाया जा रहा है इस शो में शामिल होने जा रही मॉडल जेसमीन व् कृतिका उजे ने युवाओ को आपनी प्रतिभा दिखलाने के लिए इस ऑडिशन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है शो से सम्बन्धित  जानकारी देते हुए कम्पनी के डायरेक्टर अमनदीप ने बतलाया की इस ऑडिशन में उचित स्थान हासिल युवाओ को रेम्बो ग्रुप द्धारा 3 अप्रेल को दिल्ली में करवाये जा रहे मिस्टर एन्ड मिसेज नॉर्थ इण्डिया में आपनी प्रतिभा दिखलाने का फ्री अवसर प्रदान किया जायेगा, और ऑडिशन को प्रमोट करने के लिए विशेष उपस्थिति दर्ज करवाने पहुंचे बॉडी बिल्डर फिल्म के एक्शन हीरो सन्नी पवन भी युवाओ को आपना पूर्ण सहयोग दे रहे है यूथ अकाली दल के अध्यक्ष गुरदीप गोशा ने कहा की पंजाब का युवा लड़के व् लडकिया रीगल फैशन एन्ड फिटनेस शो के डायरेक्टर अमरजोत, बी टी एम् ,रेम्बो टीम के विक्रांत वोहरा,दीपक वोहरा, के नेतृत्व में  न केवल पंजाब बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे है रेम्बो ग्रुप के बलराज वालिया ने कहा की दिल्ली में मिस्टर एन्ड मिसेज नॉर्थ इण्डिया के कार्यक्रम में युवाओ में भारी उत्साह पाया जा रहा है,