रेलवे इंजीनियरिंग के अपहरण में नामजद, इनामी डकैत बचनू बंजारा गिरफ्तार।

0
1272

ग्वालियर।१७ अक्टूबर [सीएनआई ] षिवपुरी पुलिस ने पांच हजार के इनामी डकैत बचनू बंजारा को गोपालपुरा के बरका नाला के जंगल से गिरफ्तार किया है। बंजारा ने घीसा बंजारा के साथ मिलकर वर्ष 2014 में पाडरखेड़ा रेलवे टेªक इंजीनियरिंग जयपाल खलको का अपहरण किया था। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद युसुफ कुरैषी ने बताया कि उक्त डकैत गंभीर बारदात करने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर बरका नाला से दबोच लिया। डकैत से 315 बोर का लोडेड कट्टा और दो जिंदा राउंड मिले हैं।daku