रेलवे की तानाषाही से हजारों लोग परेषान

0
1513

ग्वालियर।१४ अक्टूबर [सीएन आई] डबरा सराफा बाजार से रेलवे स्टेषन रोड़ को जोड़ने वाले रोड़ को अचानक रेलवे विभाग ने दीवार खड़ी कर आम रास्त बंद कर दिया, जिससे हजारों लोग परेषान हैं। सिंधी बाजार एसोसियेषन और सराफा बाजार के लोगों ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री और क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर को ज्ञापन देकर उक्त सड़क को बंद न करने अथवा करीब 6 फुट का रास्ता देने की मांग की है ताकि बाजार एवं रोजगार प्रभावित न हो। अभी तक रेलवे द्वारा अपनी जमींन बताकर 65 वर्ष से अधिक समय से खुले रास्ते को बंद कर दिया गया है। जनता के आवागमन की सुविधा के लिये करीब 6 फुट का रास्ता रेलवे छोड़ सकती थी। इससे रेलवे स्टेषन जाने वालों को भी सुविधा रहेगी। डबरा जवाहरगंज के करीब 50 हजार नागरिक तथा सुभाषगंज के भी हजारों नागरिक इस रोड़ से आवागमन करते थे। श्री तोमर केन्द्रीय मंत्री ने व्यापारियों को सड़क खुलवाने का आष्वासन दिया है। लेकिन रेल अधिकारी प्रषासन को गुमराह कर तानाषाही पर डटे हुये हैं। जिससे लोगों में रोष भी व्याप्त है।manmani