रेलवे ने कम दूरी की रेलें भी की रद्द, लोगों ने बताया इस निर्णय को गलत।

0
1579

ग्वालियर।११ दिसंबर [सीएनआईब्यूरो]  रेलवे अधिकारियों ने मनमाने निर्णय लेते हुये कम दूरी की रेलें, शताब्दी एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, पठानकोर्ट, बुंदेलखण्ड, बरौनी एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती, शान-ए भोपाल, महाकौषल, श्रीधाम, गोंडवाना, जीटी, सचखण्ड, सदर्न, तेलांगना, समता, मालवा, पातालकोर्ट को अलग-अलग दिनों में कोहरे का डर दिखाकर पहले से ही केंसिल करने की घोषणा कर दी है। जबलपुर कटरा एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। निजामुद्दीन झांसी के बीच चलने वाली ताज को भी कुछ दिनों के लिये रद्द किया है। कई ऐसी रेलें चलती रहेंगी, जो लम्बी दूरी की हैं, और वहां कोहरा भी ज्यादा पड़ता है। इनमें पंजाब मेल, झेलम एक्सप्रेस, केरला, मंगला, गोरखपुर, ओखा, गोवा एक्सप्रेस सहित कई रेलें शामिल हैं। फिरोजपुर और जम्मुतबी साइड ज्यादा कोहरा पड़ता है।
एक सुझाव यह भी – इस बारे में कुछ समाजसेवी संस्थाओं और जागरूक लोगों ने रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड से मांग की है कि रेलगाड़ियों को दिन-दिन में भले ही आधी दूरी तक जंक्षनों के हिसाब से चलाया जाये ताकि देष के हजारों नागरिक अपने पूर्व तय कार्यों, शादी विवाह तथा दैनिक कार्यों को कर सकें। जिस क्षेत्र में कोहरा नहीं हो वहां के डीआरएम या जीएम को गाड़ी चलाने के पॉवर दिये जायें। उक्त रेलें जो केंसिल की गई हैं, उन पर पुनः विचार किया जाये। ऐसे में रेलगाड़ियों का उपयोग भी होगा, आय भी बढ़ेगी और यात्री भी अपने स्थानों पर पहुंच सकेंगे। कोहरा होने पर केंसिल का ऑप्षन रेलवे हमेषा खुला रखे, ऐसा सुझाव लोगों ने दिया हैrail shatabdi