रेल गाड़ी से चोरी किये गये समान के साथ एक काबू

0
1186

कोटकपूरा 16 सितम्बर (मक्खन सिंह) कोटकपूरा स्थानीय रेलवे आर पी एफ पुलिस की तरफ से मुस्तैदी से काम करते रेल गाड़ी का समान चोरी करने वाले एक आरोपी को काबू किया है इस सम्बन्ध में हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए आर पी एफ पुलिस के सब इंसपैकटर सुरजीत सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन में रुकी माल गाड़ी के हैंडल बरेक चोरी करने वाले शंकरसबाग कोटकपूरा को चोरी के समान सहित काबू किया गया है और इस के खिलाफ 2015 अंडर सैकशन 3 आर पी यू पी ऐकट के आधार पर मुकदमा दर्ज करके अदालत में पेश किया जायेगा