रेल मंत्री के निर्देष पर शताब्दी के बेस केंटीन पर छापा।

0
1459

ग्वालियर। २८ अगस्त (सीएनआई ब्यूरो)शताब्दी एक्सप्रेस के केंटीन की जांच करने के लिये नाॅर्दन रेलवे के चीफ काॅमर्षियल मैनेजर (सीसीएम) संजय जैन ने ग्वालियर आकर विश्राम गृह में आराम किया, इस बीच उनके आने की खबर बेस किचिन तक पहुंच गई और किचिन में सब कुछ चकाचक कर दिया गया। सीसीएम ने किचिन में पहुंचकर गेट बंद कर अकेले में जांच की, बंद कमरे में निरीक्षण कर वे सब कुछ ओके कर चले गये। जिससे कई चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पूर्व में सूचना देकर निरीक्षण करने से सब कर्मचारी बकायदा ड्रेस में थे और सब अव्यवस्थाएं दूर कर दी गईं।rail shatabdi