रैडिसन ब्लू होटल एमबीडी लुधियाना को मिला लक्जरी बिजनेस होटल 2017 पुरस्कार

0
1917

लुधियाना, 9 दिसंबर, 2017: ( सी एन आई ) रैडिसन ब्लू होटल एमबीडी लुधियाना को वल्र्ड लक्जरी होटल अवार्ड्स की ओर से 2017 का लक्जरी बिजऩेस होटल पुरस्कार दिया गया है। पुरस्कार की घोषणा स्विट्जरलैंड में हुए वल्र्ड लक्जरी होटल पुरस्कार समारोह में की गयी।
एमबीडी ग्रुप की ज्वाइंट एमडी, सुश्री सोनिका मल्होत्रा ने कहा, ‘वल्र्ड लक्जरी होटल अवार्ड्स की लक्जरी बिजनेस होटल श्रेणी में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतना हमारी उपलब्धियों के खजाने में एक और नगीना है। मुझे वास्तव में इस बात की खुशी हो रही है कि हमारी नवीन पहल, रचनात्मक जुनून और अच्छे से काम करने की कला ने हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में अलग पहचान बनायी है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘एमबीडी ग्रुप आतिथ्य के जिन नियमों का पालन कर रहा है, उनसे अब विश्व स्तर पर हॉस्पिटेलिटी उद्योग में नये मानकों का निर्धारण हो रहा है। हमारी कड़ी मेहनत को मिली यह मान्यता हमारे लिए बहुत मायने रखती है।’
दुनिया भर में सर्विस इंडस्ट्री के मानकों का आधार सेट करते हुए, वल्र्ड लक्जरी होटल अवार्ड्स संस्था अपनी सालाना वोटिंग प्रक्रिया के अंतर्गत उच्च श्रेणी के लक्जरी होटलों व रिसॉर्ट्स को मान्यता प्रदान करती है। मतदान अवधि के दौरान इन लक्जरी प्रतिष्ठानों के यात्रियों और अतिथियों से इस वर्ष तीन लाख से अधिक वोट प्राप्त हुए थे।