रैली के लिए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

0
1550

अमृतसर 30 सितम्बर (धर्मवीर गिल)अमृतसर के हल्का रजा सांसी में आम आदमी पार्टी एक अक्टूबर को एक विशाल रैली करने जा रही है , इस बीच आम आदमी पार्टी के जोनल इंचार्ज गुरिंदर बाजवा ने एक प्रेस वार्ता की और इस रैली के बारे में जानकारी दी , दरसल आम आदमी पार्टी पंजाब में सता सरकार के खिलाफ रोष रैली कर रही है जिस कड़ी में राजा सांसी में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है , वहीँ इस मामले में पार्टी नेता का कहना है की एक अक्टूबर को यह एक विशाल रैली होगी जिस में की दिल्ली और पंजाब के नेता मौजूद होंगे साथ ही इस राली में पंजाब सरकार की नीतियों की आलोचना अकरेंगे साथ ही उन का कहना है की आम आदमी पार्टी ने पंजाब में कुल 39 रैलीयां करनी है जिस कड़ी में यह रैली की जा रही है और जो पंजाब में आज सरकार की नाकामी है वेह लोगों को बताएँगे , साथ ही उन का कहना है की इस रैली के माध्यम से वेह लोगों को लामबंध करेंगे साथ ही परदेश में पार्टी की इकिया को मजबूत करेंगे , साथ ही उन का कहना है की इस में पंजाब के आब्जर्वर संजय सिंह के साथ साथ सुचा सिंह छोटेपुर और साथ ही भगवंत मान बी इस रैली में शिरकत करेंगे जो की इस में शिरकत करेंगे , साथ ही पंजाब में फैले धार्मिक विवाद पर उन्हूने बोलने पर मना कर दिया , साथ ही उन का कहना अहि की उन की रैली में दस हज़ार से बी ज्यदा लोग शिरकत करेंगे रैली के लिए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
अमृतसर 30 सितम्बर (धर्मवीर गिल)अमृतसर के हल्का रजा सांसी में आम आदमी पार्टी एक अक्टूबर को एक विशाल रैली करने जा रही है , इस बीच आम आदमी पार्टी के जोनल इंचार्ज गुरिंदर बाजवा ने एक प्रेस वार्ता की और इस रैली के बारे में जानकारी दी , दरसल आम आदमी पार्टी पंजाब में सता सरकार के खिलाफ रोष रैली कर रही है जिस कड़ी में राजा सांसी में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है , वहीँ इस मामले में पार्टी नेता का कहना है की एक अक्टूबर को यह एक विशाल रैली होगी जिस में की दिल्ली और पंजाब के नेता मौजूद होंगे साथ ही इस राली में पंजाब सरकार की नीतियों की आलोचना अकरेंगे साथ ही उन का कहना है की आम आदमी पार्टी ने पंजाब में कुल 39 रैलीयां करनी है जिस कड़ी में यह रैली की जा रही है और जो पंजाब में आज सरकार की नाकामी है वेह लोगों को बताएँगे , साथ ही उन का कहना है की इस रैली के माध्यम से वेह लोगों को लामबंध करेंगे साथ ही परदेश में पार्टी की इकिया को मजबूत करेंगे , साथ ही उन का कहना है की इस में पंजाब के आब्जर्वर संजय सिंह के साथ साथ सुचा सिंह छोटेपुर और साथ ही भगवंत मान बी इस रैली में शिरकत करेंगे जो की इस में शिरकत करेंगे , साथ ही पंजाब में फैले धार्मिक विवाद पर उन्हूने बोलने पर मना कर दिया , साथ ही उन का कहना अहि की उन की रैली में दस हज़ार से बी ज्यदा लोग शिरकत करेंगे