ग्वालियर३अक्टूबर [ सीएनआई] डबरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर रोटरी क्लब के सचिव एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. हेमंत मोदी के नेतृत्व मेें 15 यूनिट से ऊपर ब्लड़ दान किया गया । इस मौके पर डॉ. मोदी ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि हर इंसान को एक वर्ष में एक या दो बार ब्लड़ दान करना चाहिए, ब्लड़ दान करने से किसी गरीब की जान बच सकती है, कई बार देखा गया है कि अस्पतालों में कई मरीज बक्त पर ब्लड़ न मिलने के कारण समय से पहले उनकी मृत्यु हो जाती है । हम जीवन में यूं ही ब्लड़ दान करते रहे तो हमें कई खुशियों का एहसास महसूस रहेगा, क्योंकि आपके द्वारा दान किये गये ब्लड़ से किसी भी व्यक्ति की जान बच सकती है । डॉं. मोदी ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक संस्था कई वर्षो से लगातार ब्लड़ दान करती आ रही है। ब्लड़ दान करने वालों में सचिन कनकने, विजय शर्मा, अभिलाष ग्रोवर, सोनू गुप्ता, रोटरी क्लब के सदस्यों में डॉ. संजय अमुलानी, डॉ. डीएस ठाकुर, डॉ. हेमंत मोदी, विवेक गुप्ता, राहुल गुप्ता, डॉ. मंगल आदि लोग उपस्थित थे।
ग्वालियर३अक्टूबर [ सीएनआई] डबरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर रोटरी क्लब के सचिव एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. हेमंत मोदी के नेतृत्व मेें 15 यूनिट से ऊपर ब्लड़ दान किया गया । इस मौके पर डॉ. मोदी ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि हर इंसान को एक वर्ष में एक या दो बार ब्लड़ दान करना चाहिए, ब्लड़ दान करने से किसी गरीब की जान बच सकती है, कई बार देखा गया है कि अस्पतालों में कई मरीज बक्त पर ब्लड़ न मिलने के कारण समय से पहले उनकी मृत्यु हो जाती है । हम जीवन में यूं ही ब्लड़ दान करते रहे तो हमें कई खुशियों का एहसास महसूस रहेगा, क्योंकि आपके द्वारा दान किये गये ब्लड़ से किसी भी व्यक्ति की जान बच सकती है । डॉं. मोदी ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक संस्था कई वर्षो से लगातार ब्लड़ दान करती आ रही है। ब्लड़ दान करने वालों में सचिन कनकने, विजय शर्मा, अभिलाष ग्रोवर, सोनू गुप्ता, रोटरी क्लब के सदस्यों में डॉ. संजय अमुलानी, डॉ. डीएस ठाकुर, डॉ. हेमंत मोदी, विवेक गुप्ता, राहुल गुप्ता, डॉ. मंगल आदि लोग उपस्थित थे।
 
                 
 
		







