ललिता लाम्बा के समाजिक कार्यो को लेकर आदर्श परिवार उन्हें करेगा सन्मानित,

0
1423

लुधियाना 10 जून (सी एन आई) इन्सान की जिन्दगी में माता पिता की और से दिये गये संस्कार बहुत महत्व रखते है इन्ही संस्कारो के चलते हमे समाज में अपनी अलग पहचान बनाने का अवसर प्रदान होता है और साथ में ही परिवार में मान सम्मान के साथ बजुर्गों का आशीर्वाद भी हमेशा रहता है
ऐसे ही समाजिक कार्यो को लेकर सब परिवारों में अपनी पहचान बना चुकी लुधियाना निवासी आदर्श परिवार की वरिष्ठ सदस्य ललिता लाम्बा जिस तरह से कोरोना के दौरान हजारो की संख्या में सभी राजनैतिक धार्मिक समाजिक व् जिला प्रसाशन को कोविड 19 के दौरान आपने घर से तैयार कर फ्री में मास्क बाँट रही है उन के इस सराहनीय कार्य से अन्य समाजिक संस्थाओ को भी ऐसे ही सेवा का कार्य करने चाहिये
पिछले दिनों ललिता लाम्बा जी ने आदर्श परिवार के प्रमुख राम नारायण (रामा) व् उनके सहयोगी स. हरिन्द्र सिंह जी को भी बिना मास्क घूम रहे जरूरतमंद राहगिरो को बाँटने के लिये दिये गये, जिस के लिये आदर्श परिवार ललिता लाम्बा जी की समाज सेवा को देखते बहुत जल्द उनको सम्मानित करने जा रहा है !