लारवा मिलने पर जि़ला में 96 लोगों का किया चालान डेंगू पर नियंत्रण पाने को लेकर फोगिंग करवाने एवं प्रशासन की तरफ से निर्देश जारी: डिप्टी कमिशनर,

0
1234

बरनाला,31 अक्टूबर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता) ज़िला के कोई इक्का-दुक्का परिवार ही बचे होंगे जिन्हें डेंगू मच्छर का डंक नहीं लगा हो। बरनाला के सिविल अस्पताल में ईलाज करवाने पहुंचे ५००
मरीजों में से 156 पीडि़त डेंगू ग्रस्त होने की पुष्टि हो चुकी है। लारवा मिलने की पुष्टि करते डिप्टी कमिशनर श्री घणश्याम थोरी ने सिविल अस्पताल का दौरा करते बताया कि डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए ज़िला प्रशासन की ओर से 96 लोगों का चालान किया जा चुका है। रोज़मर्रा के हालातों पर निगरानी
रखी जा रही है। डिप्टी कमिशनर श्री थोरी ने बताया कि काटे गए 96 चालान में से 68 चालान बरनाला, 15 तपा शहर, 5 चालान हंड्यिाया, 5 चालान भदौड़ तथा 3 चालान धनौला में किये गए हैं। जिसके चलते समूह नगर परिषदों व पंचायतों को खतरे वाले स्थानों पर फॉगिंग करवाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्हें लारवा मिलने पर तुरन्त चालान काटने के निर्देश भी दिए हैं। निर्देशों की उलघंना करने एवं चालान करने में असफल रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किये जाएंगे।
श्री थोरी ने सिविल अस्पताल में प्रबन्धों का जायजा लेने के बाद बताया कि फिल्हाल हालात काबू में हैं। बुखार पीडि़तों को जो समस्याएं आ रही हैं उन्हें जलिद से जल्दि दूर करने के लिए सिविल सर्जन, एसएमओ को सख्त आदेश भी दिए हैं। उन्होंने मरीजों तथा उनके अविभावकों से दवा के साथ साथ
एतिहात बरतने की सलाह भी दी।