लालू का शाह पर हमला, कहा- बिहारियों को पाकिस्तानी बोलकर अपमान किया

0
1576

चम्परन 1 नवंबर (नवेन्दु सिंह) राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को जीवधारा में मोतिहारी विधान सभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी विनोद कुमार श्रीवास्तव के पक्ष में एक चुनावी जन सभा को संबोधित किया।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि अब मोदी व उनके दलालों को बिहार से ही नहीं गुजरात,पंजाब और दिल्ली से भी भगायेंगे। मोदी घूम घूम कर कह रहे हैं कि लालू -नीतीश के सत्ता में आने से जंगल राज टू आ जायेगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या हम बिहारी जंगली हैं जो जंगल राज आ जायेगा? उन्होंने कहा कि बिहार में जंगल नहीं मंडल राज टू लायेंगे।

राजद सुप्रीमो ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को निशाना बनाते हुए भी सवाल किया कि वे कहते हैं कि महागठबंधन की सरकार बनने पर पाकिस्तान में पटाखा फूटेगा तो क्या हम पाकिस्तानी हैं? उन्होंने कहा कि हम दो पूरे देश के बहुरूपिये से लड़ रहे हैं। उन्होंने अमित शाह को नरभक्षी बताते हुये कहा कि उन्हें जिला बदर किया गया था। वे बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं।