लाहौटी ने किया द्वारिकाधीष मंदिर का लोकार्पण।

0
1570

ग्वालियर। २८ अक्टूबर[ सीएन आई] सुप्रीमकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीष रमेषचन्द्र लाहौटी ने पारिख जी के वाड़े में जीर्णाेधार के बाद चमचमाते द्वारिकाधीष मंदिर का लोकार्पण किया। इस मौके पर हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस केके लाहौटी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर स्वामी गिरीषानन्द ने प्रवचन देकर लोगों को सच्चाई और धर्म पर चलने की सीख दी। इस मंदिर का निर्माण कराते समय द्वारिकाधीष मंदिर का एक विग्रह इस हवेली से प्राप्त हुआ। जो द्वारिकाधीष के संकेतों के हिसाब से मथुरा में विराजित हुआ। यही आज मथुरा का प्राचीन द्वारिकाधीष मंदिर कहलाता है। मथुरा के मंदिर की स्थापना का श्रेय इसी ग्वालियर के द्वारिकाधीष मंदिर और निर्माण सेठ पारिख को जाता है। इस मंदिर में नियमित रूप से भगवान द्वारिकाधीष की पूजा अर्चना और आरती हो रही है। काफी तादाद में श्रद्धालु दर्षनों के लिये पहुंच रहे हैं।lahoti raj 271015 - Copy