लुटेरे भाग रहे थे, डायल 100 के जवान बोले, पहले भोपाल सूचना दो।

0
1447

ग्वालियर। २६ नवम्बर[ सीएनआई]पेट्रोल पम्प लूट की घटना में एक बार फिर डायल 100 की पोल खोल दी। लुटेरों का टारगेट बने पेट्रोल पम्प से चंद कदम दूर डायल 100 वाहन तैनात था। पेट्रोल पम्प संचालक एपीएस चौहान ने बताया कि घटना के बाद एक कर्मचारी ने दौड़कर डायल 100 को सूचना दी कि गोली चलाकर बदमाष नगदी लेकर भाग रहे हैं। इस पर इन जवानों का जबाव था, पहले कॉल कर भोपाल सूचना दो। भोपाल से संदेष आने के बाद हम बदमाषों को पकड़ने जायेंगे। इस घटना में पुलिस अधिकारी के रिष्तेदार होने के कारण पुलिस ज्यादा सक्रिय हो गई है। 6 टीमें गठित कर दी गई हैं, और तुरंत 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है। इस घटना में आसपास के गांवों में सर्चिंग कर आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने उठा लिया है। और कर्मचारियों के मोबाइलों की भी जांच की जा रही है।police dail 100 2