लुधियाना 20 नवम्बर ( सी एन आई ) आज सुबह सुफीयां चौक के पास एक प्लास्टिक फैक्टरी में आग लग जाने से एक भीषण हादसा हो गया, इस आग की सुचना मिलते ही नगर निगम की फायर बिग्रेड की अनेको गाड़िया मोके पर पहुँच गई , हादसा इतना भयानक था की देखते ही देखते पांच मंजिला ईमारत एक साथ गिर जाने से राहत कार्य में लगे फायर कर्मी व् अनेक लोगो के मलबे में दब जाने की सुचना मिली है हादसे को चार घंटे बीत चुके है । अब तक तीन शव बरामद किये गए है व एक को जिंदा निकाला गया है। मरने वालों में एक की पहचान इंद्रपाल सिंह पाल प्रधान पंजाब टैक्सी यूनियन के तौर पर हुई है। राहत कार्यो में तेजी लाने के लिए जिला प्रसाशन की और से डी सी प्रदीप अग्रवाल सहित, नगर निगम कमिशनर, पुलिस कमिशनर, ने खुद मौका संभाल रखा है, घटना की सुचना मिलते ही लोक सभा सदयस्य रवनीत बिट्टू विधायक सुरिंदर डावर,भारत भूषण आशु, संजय तलवाड़ व् सेहत मंत्री ब्रह्म महिंदरा मोके पर पहुंचे और मौजूदा जिला अधिकारियों व अन्य अधिकारियो से जानकारी हासिल की । इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है। जिसके बाद ही वह कुछ बता सकेंगे। उधर, मौके पर पूरा आपरेशन सेना व एन डीआर एफ ने सम्भाल लिया है। इस दौरान सेना व एनडीआरएफ ने राहत आपरेशन को और तेज कर दिया गया है। जैसे जैसे सुबह से शाम की तरफ बढते हुए रात की ओर कदम बढ रहा है,उसे देखते हुए मौजूद लोगों व संबंधित परिजनों की घबराहट भी बढती जा रही है। मालूम को कि इससे पहले मौके पर पहुंचे डीसी प्रदीप अग्रवाल व पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके ने बताया था कि मौके पर सेना व एनडीआरएफ का आपरेशन जारी है।