दो लाख की लूट करते लुटेरो को राहगीरों ने किया काबू एक फरार सुचना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस

0
1427

लुधियाना 2 सितम्बर (सन्तोष पाठक ),थाना मोती नगर के अंतर्गत एरिया एक्सिस बैंक के नजदीक आज सुबह करीब ९:३० अहलूवालिया कॉलोनी जमालपुर का रहने वाला किशोर कुमार राय जो की अहलूवालिया कॉलोनी में मनी ट्रांसफर करता है रोज मर्रा की तरह आज भी लोगो के ट्रांसफर किये हुए पैसे अपने बैंक खाते में जमा कराने अभी जा ही रहा था की उसके दुकान के पास से ही दो नकाब पोश लुटेरे उसका पीछा करते हुए एक्सिस बैंक के पास उसके बैग में रखे हुए करीब दो लाख रुपये लूट लिया था , लेकिन राहगीरों ने हिम्मत दिखाई और लूटेरों को धर दबोचा जिसमे से इक लूटेरा लोगों को चकमा दे कर भागने में कामयाब हो गया और अपने साथ ८० हजार जी छिना झपटी के समय उसके हाथ लगा और दूसरे साथी को राहगीरों ने काबू कर के कंट्रोल रूम फोन कर के पुलिस हवाले किया , जानकर सूत्रों के मुताबिक लोगों के फोन करने के बावजूद भी इतनी बड़ी बारदात होने के मौके पेरीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची। आप लोगों को याद होगा की ये वही अहलूवालिया कॉलोनी का रहने वाला है जहा पे लगभग एक साल पहले पुलिस ने कुछ लोगों का फ़र्ज़ी एनकाउंटर किया था। आये दिन डकैती और चोरी की वारदातें इतनी बढ़ गयी है की हमारी शहर की पुलिस के बड़े बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं