लोकायुक्त ने ईएसआई अस्पताल में सात करोड़ के घोटाले की शुरू की जांच।

0
1389

ग्वालियर। १० दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो] ग्वालियर के ईएसआई अस्पताल को 7 करोड़ के भुगतान दवा के लिये करने और अस्पताल के अधिकारियों द्वारा उक्त फंड का दुरूपयोग कर जांच पर खर्च दिखाने की जांच लोकायुक्त द्वारा शुरू कर दी है। यह बजट अस्पताल को दवा खरीद के लिये आबंटित किया गया था। और प्रबंधन ने इसे दवा खरीद के अलावा जांच आदि पर खर्च कर दिया। अस्पताल में इस राषि के दुरूपयोग की षिकायत लोकायुक्त भोपाल में हुई थी, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच इंस्पेक्टर लोकायुक्त कविन्द्र चौहान को दी गई है।
टेªजरी में भी पकड़ा मामला – ईएसआई अस्पतालों में गलत इस्तेमाल किये जाने की षिकायतें भोपाल लोकायुक्त पहुंचने पर टेªजरी अधिकारियों की सांठगांठ की संभावना की भी जांच की जा रही है। इस पर टेªजरी अधिकारियों ने मामला दबाने के लिये भुगतानों पर रोक लगा दी है।lokayukt