लोक अदालत: पूजा को एक साल बाद मिला बनवारी का साथ।

0
1371

ग्वालियर।१४ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो ]  लोक अदालत में न्यायाधीष रोहित सिंह डबरा की अदालत में समझौता होने के बाद पूजा नामक युवती जो एक साल से अपने पति बनवारी से अलग रह रही थी। बकील और न्यायालय की समझाइस पर दोनों मान गये और पति ने भी बायदा किया कि पूजा को प्रताड़ित किये बिना अपने साथ रखेगा, इस पर खुषी-खुषी पूजा अपने पति के साथ 3 साल के बेटे जतिन के साथ घर चली गई। जतिन को माता-पिता दोनों का साथ मिल गया। पूजा ने अलग रहते हुये पति बनवारी के खिलाफ घरेलू हिंसा और भरण-पोषण के लिये न्यायालय में परिवाद पेष किया था।
लोक अदालत डबरा में निपटे 634 प्रकरण – न्यायालय परिसर डबरा में नेषनल लोक अदालत के आयोजन में लंबित दीवानी पारिवारिक विवाद, नगर पालिका, राजस्व, क्लेम, श्रम न्यायालय, दुर्घटना, दावा आदि के प्रकरण रखे गये, इसमें प्रथम सत्र न्यायाधीष एके गर्ग, न्यायाधीष जितेन्द्र शर्मा, रोहित सिंह, गिर्राज गर्ग और मुकेष चौहान न्यायाधीष की अदालत में कुल 4437 प्रकरण आये, जिनमें से 634 प्रकरणों का आपसी समझौते होने पर निराकरण कर दिया गया, इस लोक अदालत में 776 लोग लाभान्वित हुये, साथ 71 लाख 34 हजार 310 रूपये का राजस्व मिला। कई लोगों के चेहरों पर समझौते से प्रकरण निपट जाने पर शांति और मुस्कान थी।court